Wednesday, January 15News That Matters

Tag: Symbolic water mausoleum of villagers angry with the defeat of popular CM Pushkar

लोकप्रिय CM पुष्कर की हार से नाराज ग्रामीणों की सांकेतिक जल समाधि, फिर धामी से फोन पर हुईं बात तब जाकर आंदाेन स्थगित किया

लोकप्रिय CM पुष्कर की हार से नाराज ग्रामीणों की सांकेतिक जल समाधि, फिर धामी से फोन पर हुईं बात तब जाकर आंदाेन स्थगित किया

Featured, उत्तराखंड
लोकप्रिय CM पुष्कर की हार से नाराज ग्रामीणों की सांकेतिक जल समाधि, फिर धामी से फोन पर हुईं बात तब जाकर आंदाेन स्थगित किया आपको बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हार से ग्रामीण खासा निराश हैं। खटीमा गावों के ग्रामीणों ने सांकेतिक जलसमाधि लेकर प्रायश्चित किया और फिर धामी से वार्ता के बाद आंदाेन स्थगित किया। अपने ही गृहक्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार निराश होकर स्वयं को हार के लिए जिम्मेदार मानते हुये पांच गांवों के ग्रामीणों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को शारदा नहर में संकेतिक जल समाधि ली। इस दौरान एसडीएम व सीओ द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। मौके किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जल पुलिस मौजूद रही। शनिवार को खटीमा के मेलाघाट, बंधा, सिसैया, बगुलिया, खेलड़िया, सिसैया के ग्रामीण 22 पुल शारदा नहर पहुंचे। यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्र...