Thursday, March 13News That Matters

Tag: The 6th Inter-Secretariat Cricket Tournament-2022 was inaugurated today at Rajiv Gandhi International Cricket Ground under the chairmanship of Secretariat Cricket Club President Anil Joshi

सचिवालय क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अनिल जोशी, उप सचिव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज 6वीं अंतर-सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता-2022 का शुभारंभ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में हुआ।

सचिवालय क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अनिल जोशी, उप सचिव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज 6वीं अंतर-सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता-2022 का शुभारंभ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में हुआ।

Featured, उत्तराखंड
सचिवालय क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अनिल जोशी, उप सचिव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज 6वीं अंतर-सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता-2022 का शुभारंभ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, मा. मुख्यमंत्री / खेल विभाग, उत्तराखण्ड शासन रहे। उद्घाटन मैच सचिवालय वारियर एवं सचिवालय विंग्स के मध्य खेल गया। सचिवालय विंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। सचिवालय वारियर द्वारा पहले बैटिंग करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाये। वारियर की ओर से प्रमोद नेगी ने 48 संजय पुण्डीर ने 32 एवं अजीत शर्मा ने 23 रनों को योगदान दिया। विंग्स की ओर से अमित शर्मा ने 03. संजय जोशी एवं आशिफ अली द्वारा 02-02 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय विंग्स की पूरी टीम अजीत जड़धारी के 56 एवं दीपक पंवार के 30 रनों के योगदान के ...