Sunday, August 31News That Matters

Tag: The BJP has given full force in the Champawat by-election in Uttarakhand. All the ministers

उत्तराखंड के चम्पावत उपचुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम समेत तमाम मंत्री, विधायक व सेलीब्रेटी प्रचार कर रहे हैं। सुबह अभिनेता हेमंत पांडे ने सीएम के पक्ष में वोट मांगे तो शाम को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन कर जनता को लुभाया।

उत्तराखंड के चम्पावत उपचुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम समेत तमाम मंत्री, विधायक व सेलीब्रेटी प्रचार कर रहे हैं। सुबह अभिनेता हेमंत पांडे ने सीएम के पक्ष में वोट मांगे तो शाम को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन कर जनता को लुभाया।

उत्तराखंड, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, ऊधम सिंह नगर, खबर रोजगार से, गौ गुठियार, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पहाड़ की बात
चम्पावत मैं मौसम बदल गया : है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय: कुमार विश्वास   चम्पावत उत्तराखंड के चम्पावत उपचुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम समेत तमाम मंत्री, विधायक व सेलीब्रेटी प्रचार कर रहे हैं। सुबह अभिनेता हेमंत पांडे ने सीएम के पक्ष में वोट मांगे तो शाम को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन कर जनता को लुभाया। डिजिटल खिड़की व देवभूमि विचार मंच की ओर से बुधवार को गोरल चौड़ मैदान में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आए कवियों, सीएम पत्नी गीता धामी व मुख्यमंत्री प्रतिनिधि कैलाश गहतोड़ी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ किय कवि विश्वास ने कहा की उत्तराखंड मेरा घर है, चंपावत आकर मैं वहां की खूबसूरती से अभिभूत हूं। विश्वास ने काव्य पाठ कर मौजूद जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने सुनाया- है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर इस जगत के शौर्...