
ड्यूटी से लौट रहे द नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक को बदमाशों ने गोली मार दी। प्रबंधक को सीएचसी में भर्ती कराया गया
उत्तराखंड, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, खबर अपराध जगत से, गौ गुठियार, देहरादून, नैनीताल, पहाड़ की बात, हरिद्वार
उत्तराखंड मे बदमाशों ने बैंक शाखा प्रबंधक को गोली मारी
बाजपुर। ड्यूटी से लौट रहे द नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक को बदमाशों ने गोली मार दी। प्रबंधक को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टरों ने एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।
देहरादून निवासी विवेक यादव बाजपुर केे ग्राम बरहैनी स्थित नैनीताल बैंक की शाखा में प्रबंधक हैं। मंगलवार शाम करीब छह बजे वह बैंक की शाखा बंद कराकर अपनी कार (संख्या यूके 38 के/1851) से लौट रहे थे। तीन किमी की दूरी पर ग्राम नमूना के पास बदमाशों ने उनकी कार को रोकने का प्रयास किया। कार न रोकने पर बदमाशों ने विवेक यादव को गोली मार दी। कूल्हे से ऊपर पीठ में गोली लगने से उनकी कार असंतुलित हो गई। कार के टकराने से बाइक सवार दो युवक चोटिल हो गए।
बाद में उन्होंने कार को सड़क किनारे रोक लिया। वारदात को अंजाम देक...