
उत्तराखंडः गैराज में मिला खून से लथपथ शव, गेट पर था ताला, अंदर से आ रही थी बदबू,पहाड़ में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड में खौफनाक मामला सामने आया है। उधमसिंह नगर के काशीपुर में फुटवियर कारोबारी के गैराज में एक शव बरामद हुआ है. गैराज स्वामी के चालक द्वारा गैराज से कार निकालने पर घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने मृतक की पहचान जाकिर हुसैन राजमिस्त्री के रूप में की है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक पुष्पक विहार कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय जाकिर हुसैन राजमिस्त्री का काम करता था. 18 जून की शाम वह घर से अपने साढू काजीबाग निवासी रईस के घर दावत खाने के लिए निकला था. दावत खाने बाद वापस घर के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिवार वालों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी.
सड़ा-गला अवस्था में मिला शव
इस दौरान सोमवार को काजीबाग स्थित फुटवियर कारोबारी के गैराज में रईस का सड़ा-गला शव मिला. घटना का पता तब चला जब गैराज स्वामी का चालक कार निकालने पहुंचा. बरामदे में कुर्सी स...