Friday, March 14News That Matters

Tag: The gold planted in the sanctum sanctorum of Kedarnath Dham turned into brass

केदारनाथ धाम के गर्भगृह में लगा सोना पीतल में बदल गया, फैलाई जा रही ”झूठी” सूचनाओं का मंदिर समिति ने किया खंडन… (किया जा रहा है बड़ा षड्यंत्र!)

केदारनाथ धाम के गर्भगृह में लगा सोना पीतल में बदल गया, फैलाई जा रही ”झूठी” सूचनाओं का मंदिर समिति ने किया खंडन… (किया जा रहा है बड़ा षड्यंत्र!)

Featured, उत्तराखंड, देहरादून
केदारनाथ धाम के गर्भगृह में लगा सोना पीतल में बदल गया, फैलाई जा रही ''झूठी'' सूचनाओं का मंदिर समिति ने किया खंडन... (किया जा रहा है बड़ा षड्यंत्र!) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावों का खंडन करते हुए कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की सोने की परत पीतल की है, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इसे साजिश करार दिया। बीकेटीसी के बयान के मुताबिक, दानकर्ता ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाने की इच्छा जताई थी। दानदाता की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रस्ताव का परीक्षण कर अनुमति प्रदान की गई। बीकेटीसी ने सोने को लेकर क्या किया था दावा बीकेटीसी ने स्पष्ट किया है कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अधिनियम-1939 में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार दानदाताओं से चंदा स्वीकार किया गया है और केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को सोने की परत चढ़ाने की राज्य सरकार से अनुमति ली गई है. भारतीय पुरातत्व...