Tuesday, September 2News That Matters

Tag: the inhuman and gruesome act made everyone cry

उत्तराखंड : पिंजरे में कैद हुवा गुलदार  और  लोगों ने जिंदा जला डाला , अमानवीय और वीभत्स हरकत ने सभी को रुला दिया

उत्तराखंड : पिंजरे में कैद हुवा गुलदार और लोगों ने जिंदा जला डाला , अमानवीय और वीभत्स हरकत ने सभी को रुला दिया

Uncategorized
उत्तराखंड : पिंजरे में कैद हुवा गुलदार  और  लोगों ने जिंदा जला डाला , अमानवीय और वीभत्स हरकत ने सभी को रुला दिया         पाबौ के एक गांव में लोगों ने पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जला डाला। कुछ दिन पहले गुलदार के हमले में महिला की मौत होने से लोगों में गुस्सा था। वन विभाग ने घटना को अमानवीय व वीभत्स बताया है। प्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल ने कहा कि आरोपी ग्रामीणों की पहचान कर ली गई है।    मंगलवार को विकास खंड पाबौ के सपलोड़ी गांव में एक गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना वन विभाग को मिली। वन विभाग की टीम के गांव पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने गुलदार को पिंजरे में ही आग के हवाले कर दिया। दरअसल, ग्राम पंचायत सपलोड़ी की सुषमा देवी अपनी सहेली के साथ 15 मई की शाम हरियालीसैण के जंगल में काफल लेने गई थी। लौटते समय शाम साढ़े छह बजे गुलदार ने सुषम...