
उत्तराखण्ड मे सरकारी नौकरी का झांसा देकर चार लोगों से 29 लाख रुपये ठगने का आरेाप के खिलाफ पुलिस ने एक और मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एक आरोपी को पुलिस पहले ही ठगी के आरोप में जेल भेज चुकी है।
उत्तराखंड मे सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 29 लाख रुपये ठगने का आरेाप ( मत पढ़ा करो उत्तराखंड चक्कर में )
उत्तराखण्ड मे सरकारी नौकरी का झांसा देकर चार लोगों से 29 लाख रुपये ठगने का आरेाप के खिलाफ पुलिस ने एक और मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एक आरोपी को पुलिस पहले ही ठगी के आरोप में जेल भेज चुकी है। पुलिस के अनुसार लछमपुर गौलापार निवासी कुंजन पोखरिया की मुलाकात दिसंबर 2016 में रितेश पांडे पुत्र मोहन चंद्र पांडे निवासी मृदुल विहार पीलीकोठी से हुई थी।
इसके बाद दोनों की मुलाकात होती रहती थी। इसी बीच रितेश पांडे ने बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय में स्टेनोग्राफर की सीधी भर्ती हो रही है और उक्त भर्ती उसके एक रिश्तेदार द्वारा करवाई जा रही है। कुंजन ने अपनी मामा की बेटी पूजा डसीला की नौकरी लगवाने को कहा तो रितेश बोला कि पांच लाख का इंतजाम कर लो काम हो जाएगा।
लेकिन उसने ज्यादा पैस...