Saturday, February 22News That Matters

Tag: there is nothing to panic

बोले सीएम,हालात नियंत्रण में हैं,घबराने जैसी कोई बात नहीं सरकार हर परिवार के साथ संकट की घड़ी में है खड़ी.. पीएम मोदी व गृह मंत्री शाह को खुद धामी दे रहे पल-पल की रिपोर्ट,दोनों का केंद्र से पूरी मदद का आश्वासन

बोले सीएम,हालात नियंत्रण में हैं,घबराने जैसी कोई बात नहीं सरकार हर परिवार के साथ संकट की घड़ी में है खड़ी.. पीएम मोदी व गृह मंत्री शाह को खुद धामी दे रहे पल-पल की रिपोर्ट,दोनों का केंद्र से पूरी मदद का आश्वासन

उत्तराखंड, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, खबर सचिवालय से, गौ गुठियार, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, पहाड़ की बात, पिथौरागढ़, पौड़ी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, सोशल मीडिया/इंवेट/मेले/कौथिग, हरिद्वार
बोले सीएम,हालात नियंत्रण में हैं,घबराने जैसी कोई बात नहीं सरकार हर परिवार के साथ संकट की घड़ी में है खड़ी.. पीएम मोदी व गृह मंत्री शाह को खुद धामी दे रहे पल-पल की रिपोर्ट,दोनों का केंद्र से पूरी मदद का आश्वासन   देहरादून.   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ संकट पर कहा कि अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और घबराने जैसी कोई बात नहीं है. राहत और मदद कार्यों की देखभाल के लिए सीएम ने जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत और सीएम कार्यालय में सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम को जोशीमठ में तैनात कर फ़िलहाल वहीँ बने रहकर हालातों पर नजर रखने और प्रभावितों की मदद करने के निर्देश दिए हैं।   मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर पीड़ित और प्रभावित परिवार के दुःख-दर्द के साथ उनकी पूरी मदद करने और उनको इस विकट परिस्थिति से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है.   ...