Friday, March 14News That Matters

Tag: there was a squeak

उत्तराखंड : खाई की तरफ बढ़ रही थी बस , मची चीख़ पुकार ,41 यात्रियों की ऐसी बची जान

उत्तराखंड : खाई की तरफ बढ़ रही थी बस , मची चीख़ पुकार ,41 यात्रियों की ऐसी बची जान

Featured, उत्तराखंड, खबर, चम्पावत, पहाड़ की बात
पहाड़ी रास्तों पर सफर करते वक्त या तो सिर्फ भगवान बचा सकते हैं या फिर ड्राइवर । यात्रियों के भरोसे पर पहाड़ के ड्राइवर अक्सर खरे भी उतरते हैं । चंपावत से रुद्रपुर जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस रपटते हुए खाई में गिरने वाली थी कि अगर चालक ने समय रहते ब्रेक नहीं लगाए होते तो गाड़ी सीधे खाई में गिरती , लेकिन शुक्र है कि हादसा टल गया । जानकारी के मुताबिक लोहाघाट डिपो की बस यूके 07 पीए , 2813  सुबह करीब 11 बजे लोहाघाट से रुद्रपुर जा रही थी । बस में ड्राइवर - परिचालक समेत कुल 41 यात्री सवार थे । बस पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी । करीब डेढ़ बजे बस स्वाला के करीब पहुंचने वाली थी कि तभी एक स्कूटी सवार अचानक बस के सामने आ गया । स्कूटी सवार को बचाने के के लिए ड्राइवर ने बस पर ब्रेक लगाया तो बस रपट कर सड़क के बिल्कुल किनारे पहुंच गई । शुक्र है कि सड़क किनारे किलोमीटर दर्शाने वाला पिलर था । जिसस...