Wednesday, January 22News That Matters

Tag: this change is also being seen in view of the changed national elections

मुख्यमंत्री धामी की हामी के बाद राजधानी देहरादून के DM और SSP बदले गए.. राष्ट्रपति   चुनाव के मद्देनजर भी इस बदलाव को देखा जा रहा है

मुख्यमंत्री धामी की हामी के बाद राजधानी देहरादून के DM और SSP बदले गए.. राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भी इस बदलाव को देखा जा रहा है

Uncategorized, Featured, उत्तराखंड, देहरादून
मुख्यमंत्री धामी की हामी के बाद राजधानी देहरादून के DM और SSP बदले गए राष्ट्रपति  चुनाव के मद्देनजर भी इस बदलाव को देखा जा रहा है सीएम पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद देहरादून के डीएम और एसएसपी बदले गए हैं। शासन ने देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी का तबादला कर दिया है। देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार को हटाते हुए, सोनिका को डीएम देहरादून बनाया गया है। सोनिका को पिछले हफ्ते ही स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया था। आर राजेश कुमार को फिलहाल वाह्य प्रतीक्षा में रखा गया है। वो धामी सरकार के पहले कार्यकाल में ही डीएम देहरादून बने थे। पिछले सप्ताह तक उनके पास स्मार्ट सिटी सीईओ का चार्ज भी था। इसी तरह एसएसपी जन्मेजय खंडूडी को डीआईजी पीएसी के पद पर भेजा गया है। उनकी जगह दलीप सिंह कुंवर को दून की कमान सौंपी गई है। कुंवर वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। जबकि इससे पहले वो यूएसनगर में...