आज तक सवा इक्कीस लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे चारधाम यात्रा सुचारू चल रही श्री बदरीनाथ में हल्की बारिश केदारनाथ में मौसम सामान्य।।
उत्तराखंड, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, खबर रोजगार से, खबर सचिवालय से, गौ गुठियार, चमोली, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, पहाड़ की बात, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार
गुरुवार तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2121392 ( इक्कीस लाख इक्कीस हजार तीन सौ बयानवे ) है।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022
• आज तक सवा इक्कीस लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे चारधाम।
• श्री केदारनाथ आपदा 2013 के दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गयी।
• आज श्री बदरीनाथ सात लाख उनचालीस हजार, केदारनाथ सवा सात लाख , गंगोत्री तीन लाख अठहत्तर हजार, यमुनोत्री पहुंचे पौने तीन लाख से अधिक तथा श्री हेमकुंट साहिब एक लाख श्रद्धालु पहुंचे।
• चार धाम यात्रा सुचारू चल रही श्री बदरीनाथ में हल्की बारिश केदारनाथ में मौसम सामान्य।
देहरादून 16 जून।
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है आज तक 21 लाख 21 हजार 392 तीर्थयात्री उत्तराखंड चारधाम दर्शन हेतु पहुंच गये है। देर रात तक संख्या में वृद्धि हो जायेगी। चारों धामों...