Wednesday, September 3News That Matters

Tag: trapped in the forest for two days

उत्तराखंड:यहाँ सेल्फी पड़ गई युवक पर भारी, दो दिन तक फसा रहा जंगल में,जाने फिर कैसे काम आया डिस्कवरी चैनल

उत्तराखंड:यहाँ सेल्फी पड़ गई युवक पर भारी, दो दिन तक फसा रहा जंगल में,जाने फिर कैसे काम आया डिस्कवरी चैनल

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, ऋषिकेश, हरिद्वार
उत्तराखंड:यहाँ सेल्फी पड़ गई युवक पर भारी, दो दिन तक फसा रहा जंगल में,जाने फिर कैसे काम आया डिस्कवरी चैनल   हरिद्वार। बिजनौर (उत्‍तर प्रदेश) के एक युवक को चीला के जंगल में सेल्फी लेना भारी पड़ गया। युवक पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। युवक जैसे-तैसे जान बचाकर भागा और नदी में गिरकर दो दिन तक नीलधारा और गंगा की मुख्य धारा के बीच जंगल में फंसा रहा। शनिवार को उसने आग जलाकर धुंआ करते हुए मदद मांगी। जिस पर सप्तऋषि चौकी प्रभारी प्रवीण रावत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर युवक को बचा लिया। पुलिस के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर जिला के नागलसोती क्षेत्र के गांव हरचंदपुर निवासी अनुराग ऋषिकेश में गुब्बारों की डेकोरेशन का काम करता है। गुरुवार को अनुराग ऋषिकेश से चीला के रास्ते बिजनौर जा रहा था। चीला पहुंचने पर अनुराग रुककर मोबाइल से सेल्फी ...