Tuesday, February 4News That Matters

Tag: Tree fell on the old woman visiting the famous Golu Devta temple of the mountain

पहाड़ के प्रसिद्ध गोलू देवता मंदिर के दर्शन कर रही वृद्धा के ऊपर गिरा पेड़, मौके पर ही मौत, मचा कोहराम

पहाड़ के प्रसिद्ध गोलू देवता मंदिर के दर्शन कर रही वृद्धा के ऊपर गिरा पेड़, मौके पर ही मौत, मचा कोहराम

उत्तराखंड, Featured, खबर, देहरादून, पहाड़ की बात
उत्तराखंड में बुधवार को गोलू देव मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। यहां रानीखेत सौनी बिनसर से आठ किलोमीटर दूर प्रसिद्ध गोलू देव मंदिर चमडखान दर्शन के लिए ग्राम पस्तोडा़ वार निवासी राधा बिष्ट अपनी बहूं एव पौती के साथ पैदल गयी थी। मन्दिर दर्शन के बाद चमडंखान से घर कि छोटी मोटी खरीदारी करने के बाद वह तीनों घर को जाने से पहले सड़क के किनारे आराम करने को बेठै ही थे कि इसी दरामियान ऊपरी क्षेत्र में वर्षों पुराना चीड़ का वृक्ष जड़ से ही उखड़ गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता दुकानों की दीवारों को क्षतिग्रस्त करता हुआ पेड़ बुजुर्ग महिला को कुचलता हुआ एक तरफ गिर गया। उम्रदराज होने के कारण राधा देवी उठकर भाग भी नहीं सकी। आसपास भगदड़ मच गई। दुकानदारों व लोगों ने पेड़ के नीचे दबी राधिका देवी को बचाने की कोशिश की। मगर वह दम तोड़ चुकी थी।दुर्घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे। राधिक ...