शासनादेश जारीः नवंबर महीने से ढाई लाख कर्मियों और अधिकारियों को मिलेगा पूरा वेतन
देहरादून: राज्य के करीब ढाई लाख कार्मिकों को वेतन कटौती के मामले में बड़ी राहत मिली है। अक्टूबर महीने से उनके वेतन में हर महीने हो रही एक दिन की कटौती बंद हो जाएगी। नवंबर महीने से उन्हें पूरी सैलरी मिलेगी। राज्य सरकार की ओर से इस पर शासनादेश जारी हो गया है।
त्योहारी सीजन पर राज्य सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी राहत दी है। हाल ही में 14 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया था जिसके बाद वित्त सचिव अमित नेगी ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण महामारी के चलते मई महीने से राज्य में आर्थिक दबाव बढ़ने पर सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन से 1 दिन का वेतन कोरोना फंड में डालने का फैसला लिया था। कटौती की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जा रही थी।
...