Friday, November 28News That Matters

Tag: two people died

टिहरी जिले:के इस माेटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ डंपर, दो लोगों की मौत गांव में पसरा मातम

टिहरी जिले:के इस माेटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ डंपर, दो लोगों की मौत गांव में पसरा मातम

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, टिहरी गढ़वाल
खबर टिहरी जिले  से जहाँ प्रतापनगर के लंबगांव-बीजपुर मोटर मार्ग पर जलकूर गदेरे के पास बीती रात एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना का पता सुबह चला, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में चालक जयराज सिंह (28 वर्ष) पुत्र कुंवर सिंह और संतोष सिंह (35 वर्ष) पुत्र विजेंद्र सिंह  की मौत हो गई।   जानकरी अनुसार कंडियाल गांव निवासी हैं दोनों मृतक सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंचीं। शवाें काे नदी से निकालने के लिए राहत-बचाव अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि डंपर में दाेनाें सवार प्रतापनगर पट्टी उपली रमाेली के कंडियालगांव निवासी हैं। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।...