Tuesday, February 4News That Matters

Tag: Uttarakhand: A huge fire broke out in a poultry farm here

उत्तराखंड: यहाँ पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, दस लाख के नुकसान का अनुमान

उत्तराखंड: यहाँ पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, दस लाख के नुकसान का अनुमान

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, ऋषिकेश
खबर ऋषिकेश से जहाँ जनकारी अनुसार रानी पोखरी थाना क्षेत्र के के गडूल ग्राम सभा के बमेत (इठारना) में बीती देर रात एक पोल्ट्री फार्म में अचानक आग लगने से काफी क्षति हुई है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह रावत के पोल्ट्री फार्म में शार्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। मंगलवार की देर रात जब आग लगी तो सभी लोग सोए हुए थे आग लगने के साथ आ रही तेज आवाज और रोशनी के कारण धर्मेंद्र सिंह और आसपास रह रहे लोगों की आंख खुल। लोग मौके पर पहुंचे तब तक आग में पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों और चूजों के लिए बनाए गए बाडों को अपनी चपेट में ले लिया। एक बीघा में बना पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो गया। आग से करीब दस लाख के नुकसान का अनुमान है। आग में कई चूजे और मुर्गियां भी जल गये ।...