Tuesday, February 4News That Matters

Tag: Uttarakhand: A major accident happened in SIDCUL

उत्तराखंड: सिडकुल में हो गया बडा हादसा,CETP प्लांट में तीन लोगों की मौत मचा हड़कंप

उत्तराखंड: सिडकुल में हो गया बडा हादसा,CETP प्लांट में तीन लोगों की मौत मचा हड़कंप

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर
ख़बर उधमसिंहनगर से है उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर स्थित सिडकुल से एक बड़े हादसे की खबर यहां सिडकुल की फैक्ट्रियों के प्रदूषित पानी को फिल्टर करने वाले सीईटीपी प्लांट में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि प्लांट की मोटर खराब होने के बाद आज जब कर्मचारी मोटर ठीक करने के लिए नीचे उतारा गया तो प्लांट से निकलने वाली गैस के प्रभाव से बेहोश हो गया और डूब गया। वही कर्मचारी को डूबता देख सीईटीपी प्लांट के प्लांट हेड भी उसे बचाने नीचे उतर गए और वह भी मूर्छित होकर डूब गए। जिसके बाद वहां मौजूद एक और कर्मचारी उन्हें निकालने नीचे गया तो वह भी वहीं डूब गया। जिसके बाद चौथे कर्मचारी को रस्सी बांधकर नीचे जैसे ही भेजा तो वह भी नीचे प्लांट की मोटर के पास पहुंचते ही गैस के रिसाव की वजह बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि कमर में रस्सी बधी होने की वजह स...