उत्तराखंड: सिडकुल में हो गया बडा हादसा,CETP प्लांट में तीन लोगों की मौत मचा हड़कंप

0
1016

ख़बर उधमसिंहनगर से है
उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर स्थित सिडकुल से एक बड़े हादसे की खबर

यहां सिडकुल की फैक्ट्रियों के प्रदूषित पानी को फिल्टर करने वाले सीईटीपी प्लांट में तीन लोगों की मौत हो गई है।
इस खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि प्लांट की मोटर खराब होने के बाद आज जब कर्मचारी मोटर ठीक करने के लिए नीचे उतारा गया तो प्लांट से निकलने वाली गैस के प्रभाव से बेहोश हो गया और डूब गया।

वही कर्मचारी को डूबता देख सीईटीपी प्लांट के प्लांट हेड भी उसे बचाने नीचे उतर गए और वह भी मूर्छित होकर डूब गए। जिसके बाद वहां मौजूद एक और कर्मचारी उन्हें निकालने नीचे गया तो वह भी वहीं डूब गया।
जिसके बाद चौथे कर्मचारी को रस्सी बांधकर नीचे जैसे ही भेजा तो वह भी नीचे प्लांट की मोटर के पास पहुंचते ही गैस के रिसाव की वजह बेहोश हो गया।
बताया जा रहा है कि कमर में रस्सी बधी होने की वजह से लोगों ने उसे ऊपर खींच लिया।
जिससे उसकी जान बच गई और उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। बाकी 3 लोगों की डूबकर मौत हो गई है, फिलहाल एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन जेसीबी लगाकर डूबे हुए तीनों लोगों को निकाला
जानकारी के अनुसार मृतकों में हेल्पर हरिपाल, प्लांट हेड रमन और कर्मचारी अवधेश शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here