Thursday, February 6News That Matters

Tag: Uttarakhand: Army jawan who came home on leave died in a painful accident

उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की दर्दनाक हादसे में मौत, जल्द ही सिर पर सजना था सेहरा

उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की दर्दनाक हादसे में मौत, जल्द ही सिर पर सजना था सेहरा

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड
देहरादून: एक माह की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर जा रहे सेना के जवान संतोष प्रसाद की बेकाबू डंपर ने जान ले ली। टिहरी गढ़वाल के गांव निवाल बूढ़ाकेदार निवासी संतोष प्रसाद के स्वजन उनकी शादी की तैयारी में जुटे थे। लेकिन, सड़क हादसे में उनकी मौत होने से परिवार की यह ख्वाहिश अधूरी रह गई। इस हादसे में संतोष के मौसेरे भाई अभिषेक भट्ट निवासी डुंडा, उत्तरकाशी की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही संतोष की सगाई हुई थी। उनका बड़ा भाई कैलाश भी सेना में है। वह इस समय पुणे में ट्रेनिंग ले रहा है। भाई को छुट्टी नहीं मिलने के कारण संतोष ने शादी कुछ समय के लिए टाल दी थी। कैलाश को दिसंबर में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद घर आना था और इसके बाद शादी की तारीख तय होनी थी। वहीं, अभिषेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका था। रविवार को उसका हरिद्वार में कनिष्ठ सहायक का पेपर था। दोनों मृतकों के शवों का हरिद...