Sunday, December 22News That Matters

Tag: Uttarakhand / Chardham: Death of 135 pilgrims who went on the yatra

उत्तराखंड / चारधाम:यात्रा को गए 135 तीर्थ यात्रियों की मौत, एक्सपर्ट कमेटी की सलाह ओर गाइडलाइन जाने

उत्तराखंड / चारधाम:यात्रा को गए 135 तीर्थ यात्रियों की मौत, एक्सपर्ट कमेटी की सलाह ओर गाइडलाइन जाने

उत्तराखंड, गौ गुठियार, चमोली, चम्पावत, देहरादून, पहाड़ की बात
उत्तराखंड / चारधाम:यात्रा को गए 135 तीर्थ यात्रियों की मौत, एक्सपर्ट कमेटी की सलाह ओर गाइडलाइन जाने   देशभर से यात्रा पर आ रहे कोरोना संक्रमित रहे तीर्थ यात्रियों को चारधाम में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें ज्यादा हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक्सपर्ट कमेटी ने इसे देखते हुए श्रद्धालुओं से तत्काल दर्शन न करने और 48 घंटे तक स्थानीय परिस्थितियों में रहने की सलाह दी है। चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 135 से ज्यादा तीर्थयात्रियों की मौतें हो चुकी हैं स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने बताया कि चारधाम में हो रही तीर्थ यात्रियों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए एचएनबी चिकित्सा विवि के कुलपति प्रो हेमचंद्रा की अध्यक्षता में एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई है। एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मैदानी क्षेत्रों से गए यात्रियों का शरीर स्थानीय जलवायु के अनुसार ढल नहीं पा रहा। इससे यात्रियों ...