उत्तराखंड:प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय और जिला शिक्षा अधिकारियों की धीमी कार्यशैली का खामियाजा भुगत रहे हैं डायट डीएलएड प्रशिक्षित।
उत्तराखंड:प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय और जिला शिक्षा अधिकारियों की धीमी कार्यशैली का खामियाजा भुगत रहे हैं डायट डीएलएड प्रशिक्षित।
विगत 6 अगस्त से प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पूर्ण करने और विद्यालयों मे अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का धरना रविवार को भी जारी रहा।
*डायट डीएलएड संगठन के प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में डाली गई जनहित याचिका सिर्फ भर्ती लटकाने का प्रयास मात्र है क्योंकि जिन याचिकाकर्ताओं ने ये याचिका डाली है उन्हें ctet/utet पास करने के कई अवसर पिछले समय में मिल गए थे लेकिन वे उत्तीर्ण नही कर पाए लेकिन जब अब भर्ती बन्द होने के बाद उनका ctet/utet निकला वे फिर अवसरवादिता का फायदा उठाकर भर्ती में शामिल होने की मांग कर रहे हैं जिससे उन आवेदनकर्रताओं का नुकसान हो रहा है जो लंबे समय से भर्ती पूर्ण होने की आस में हैं...