Tuesday, February 4News That Matters

Tag: Uttarakhand: Guldar attacked a young man who was feeding cattle in the field

उत्तराखंड: खेत में मवेशियों को चुगा रहे युवक पर गुलदार ने किया हमला,गुलदार से भिड़ गया युवक दिया साहस का परिचय

उत्तराखंड: खेत में मवेशियों को चुगा रहे युवक पर गुलदार ने किया हमला,गुलदार से भिड़ गया युवक दिया साहस का परिचय

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, पहाड़ की बात, पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड: खेत में मवेशियों को चुगा रहे युवक पर गुलदार ने किया हमला,गुलदार से भिड़ गया युवक दिया साहस का परिचय ख़बर पौड़ी गढ़वाल से  जानकारी अनुसार यमकेश्वर ब्लाक के डांडामंडल किमसार क्षेत्र के धारकोट गांव में खेत में मवेशियों को चुगा रहे एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। युवक ने हिम्मत का परिचय देते हुए शोर मचाते हुए गुलदार पर डंडे से कई प्रहार किए, जिससे गुलदार भाग गया लेकिन हमले में युवक घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किमसार लाया गया। घटना के बाद से आसपास के गांवों में दहशत बनी है। लालढांग का अतिरिक्त प्रभार देख रहे रेंज अधिकारी प्रदीप उनियाल ने बताया कि घटना बुधवार शाम चार बजे की है। बताया कि यमकेश्वर ब्लाक के धारकोट गांव निवासी अमित रावत (24) पुत्र धनपाल रावत गांव के पास सड़क से 150 मीटर दूर मूनी डांडा तोक में पालतू जानवरों को चुगा रहा था, तभ...