
उत्तराखंड: घर में चला रहा था देह व्यापार का गंदा धंधा, ग्राहकों की डिमांड पर होटलों-घरों में होती थीं युवतियों की सप्लाई, दो गिरफ्तार
उत्तराखंड: घर में चला रहा था देह व्यापार का गंदा धंधा, ग्राहकों की डिमांड पर होटलों-घरों में होती थीं युवतियों की सप्लाई, दो गिरफ्तार
ख़बर देहरादून से
जहाँ जानकारी अनुसार पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया है। बंजारावाला में किराए के मकान पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले शुक्रवार को भी पुलिस ने एक स्पा सेंटर में दबिश देकर एक महिला को गिरफ्तार किया था।
एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। पटेलनगर थानाध्यक्ष प्रदीप राणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसपी सिटी सरिता डोबाल एवं सीओ हिमांशु वर्मा के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई की।
ग्रीनव्यू एन्कलेव -2 बंजारावाला स्थित एक मकान में एक सिपाही को सादे कपड़ों में मकान के अंदर भेजा गया। कुछ समय बाद सिपाही ने मिस कॉल देकर टीम को अंदर आन...