Monday, July 21News That Matters

Tag: Vehicle accident on Ghutu road in Ghansali of Tehri Garhwal district

जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली में घुत्तु रोड पर वाहन दुर्घटना,  5 की मृत्यु  03 घायल, SDRF ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली में घुत्तु रोड पर वाहन दुर्घटना, 5 की मृत्यु 03 घायल, SDRF ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

उत्तराखंड, ऋषिकेश, कोटद्वार, गौ गुठियार, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पहाड़ की बात
*जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली में घुत्तु रोड पर वाहन दुर्घटना,  5 की मृत्यु  03 घायल, SDRF ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन।  उत्तराखण्ड में सड़क हादसे कम होने का नाम नही  ले रहे है आज   थाना घनसाली द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि घुत्तु रोड पर पोखर के पास एक पिकअप वाहन (वाहन संख्या UK14TA- 0932)अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से करीबन 100 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम HC संजय नेगी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।   उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 08 लोग सवार थे जिनमे से 03 लोग घायल थे व 05 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।    SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए तीनों घायलों को निकालकर उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया व 05 मृतकों के शव बॉडी बैग व स्ट्रै...