
उत्तराखंड: इस नदी में मलबे में दबी मिली साईं बाबा की मूर्ति, अब मंदिर में की जाएगी स्थापना
उत्तराखंड: इस नदी में मलबे में दबी मिली साईं बाबा की मूर्ति, अब मंदिर में की जाएगी स्थापना
ख़बर ऊधम सिंह नगर से
जहाँ सुल्तानपुर पट्टी मे कोसी नदी में बृहस्पतिवार को मलबे में दबी मिली साईं बाबा की मूर्ति। लोगों ने मूर्ति को निकाला। अब इसकी स्थापना मंदिर में की जाएगी।
बारिश से हुई तबाही के बाद बृहस्पतिवार को कोसी नदी स्थित रेलवे पुल के पास चौंकाने वाली तस्वीर दिखाई दी।
रेलवे कर्मचारी रमेश गौड़ कोसी पुल (104) की देखरेख कर रहे थे कि अचानक कोसी नदी किनारे मलबे में कुछ दबा दिखाई दिया। उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां मूर्ति थी। मूर्ति का मुंह कपड़े से ढका था। कपड़ा हटाकर देखा तो साईं बाबा की मूर्ति थी। खबर पाते ही लोगों की भीड़ लग गई। मलबे में दबी हुई मूर्ति को बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन मूर्ति मलबे में दबी थी और उसका वजन भी अधिक था।
जिस से की जेसीबी की मदद से मलबा निकाला...