श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में महिला को जटिल हार्ट सर्जरी से मिला नया जीवन,हार्ट सर्जरी कर हार्ट असामान्य संरचना को किया सामान्य
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में महिला
को जटिल हार्ट सर्जरी से मिला नया जीवन
37 साल के अनुभव में पहली बार हार्ट सर्जन ने देखी ऐसी जटिल हार्ट संरचना
महिला के हार्ट में जन्मजात असामान्य संरचना से मरीज़ बेहर परेशानी थीं
हार्ट सर्जरी कर हार्ट असामान्य संरचना को किया सामान्य
देहरादून
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एक 53 महिला के असाधारण हार्ट की सर्जरी के बाद उन्हें नया जीवन मिला। महिला के हार्ट में जन्म से कुछ संरचनाएं असामान्य थीं। मेडिकल सांइस में इस बीमारी को लेफ्ट सरकमफलक्स कोरोनरी आर्टरी से कोरोनरी साइनबस व लेफ्ट सुपीरियर वैना कावा फिस्टुला कहते हैं। बीमारी के कारण लंबे समय से सांस फूलना, दिल की धड़कन का तेज़ होना, छाती में दर्द, पूरे शरीर में सूजन व बेचेनी रहना जैसी परेशानियां थीं, कई वर्षों से महिला मरीज़ दवाओं पर निर्भर थीं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सीटीवीएस (काॅर्डियक थ...