उत्तराखंड जान लो : अगले एक हफ्ते तक रहेगा ठंड और फ्लू का खतरा मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

0
397

उत्तराखंड जान लो : अगले एक हफ्ते तक रहेगा ठंड और फ्लू का खतरा मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

आपको बता दे कि
उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में एक हफ्ते के दौरान ठंड और फ्लू का खतरा ज्यादा रहेगा।
वही मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से ठंड से बचाव करने की अपील की है।
  मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आजकल दिन और रात के
अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 18 डिग्री से अधिक का अंतर बना हुआ है।
ओर ख़ास कर मैदानी क्षेत्रों में ये अंतर 18 डिग्री से भी ज्यादा है। शुक्रवार को भी तापमान में 18.8 डिग्री का अंतर रिकॉर्ड किया गया।
इसलिए ऐसी स्थिति में ठंड लगने और फ्लू के फैलने का खतरा बढ़ जाता है

इसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से ठंड से बचाव करने को कहा है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान करीब एक डिग्री कम बना हुआ है। अगले एक हफ्ते तक मौसम इसी तरह का बना रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इस समय सुबह और शाम की ठंड खतरनाक साबित हो सकती है। 

मौसम केंद्र प्रदेश के कई पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फवारी का अनुमान जताया है। विभागीय बुलेटिन के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फवारी हो सकती है। अन्य स्थानों पर मौसम सामान्य रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here