Tuesday, February 11News That Matters

पौड़ीः सजना था सेहरा, तिरंगे में लिपटा आया शहीद मनदीप का पार्थिव शरीर,अंतिम दर्शन को उमड़ा जन सैलाब, हर आंख हुई नम

पौड़ी: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुए पौड़ी के सतपुली के रहने वाले मनदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गांव पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया. इस दौरान शहीद मनदीप के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देख हर किसी की आंखें नम हो गईं. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और शासकीय प्रवक्ता मंत्री सुबोध उनियाल ने शहीद मनदीप को श्रद्धांजलि दी.

आपको बता दें कि प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत ग्राम सकनोली निवासी राइफलमैन मनदीप सिंह (23 वर्ष) पुत्र सतपाल सिंह नेगी गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में सौंजियान पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।मनदीप अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उनकी जल्द ही शादी होनी थी। वह गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर की 11-वीं बटालियन में तैनात थे। गुरुवार रात सेना की ओर से मनदीप की शहादत की सूचना स्वजनों की दी गई, जिसके बाद से ही घर में मातम का माहौल है।

पहले शनिवार शाम तक मनदीप की पार्थिव देह के आवास में पहुंचने की जानकारी दी गई थी, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया। इधर, मनदीप के आवास में सुबह से ही ग्रामीणों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्रामीण मनदीप के माता पिता को सांत्वना दे रहे हैं। । इधर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते प्रशासनिक अधिकारी भी पोखड़ा पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *