Tuesday, February 11News That Matters

परिवार के इकलौते बेटे ने की खुदकुशी, स्‍वजनों में कोहराम

परिवार के इकलौते बेटे ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी,

बता दे कि   ट्रेन के आगे कूदकर सिडकुल में कार्यरत कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। युवक अपने परिवार में इकलौता था। आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवार के इकलौते बेटे के निधन से स्‍वजनों में कोहराम मचा हुआ है

 

 

रविवार सुबह लालकुआं से बरेली जा रही ट्रेन जब हल्द्वानी मार्ग स्थित बेनी मजार के पास पहुची तो अचानक झाड़ियों की आड़ में बैठा युवक ट्रेन के आगे आ गया। जब तक चालक कुछ समझ पाता युवक ट्रेन की चपेट में आकर दूर तक घिसटता चला गया। चालक ने आपातकालीन ब्रेक का इस्तेमाल कर ट्रेन को रोका। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह व एसआई प्रकाश राम विश्वकर्मा मौके पर पहुच गए। ट्रेन चालक ने पुलिस को बताया कि युवक अचानक झाड़ियों की आड़ से निकल कर ट्रेन के सामने आ गया। उसकी शिनाख्त राजकुमार गंगवार आयु 23 वर्ष पुत्र गौतम गंगवार निवासी ग्राम खुटिया मनपुर थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। वह पंतनगर में रहकर वहां की योबा शक्ति फाउंडेशन में ही काम करता था।

 

सूचना पर कंपनी के प्रतिनिधि भी वहां पहुच गए, उन्होंने पुलिस को बताया कि राजकुमार में 26 जुलाई को ही ज्वाइन किया था और वह 5 अगस्त के बाद काम पर नही आया। वही मृतक राजकुमार के पिता गौतम गंगवार भी वहां पहुच गए उन्होंने बताया राजकुमार उनका इकलौता बेटा था। लेकिन वह भी पुलिस को उसके इस कदम का कारण नही बता पाए। पुलिस के सामने उसके दो दिन से नौकरी पर न जाने ओर आत्महत्या के लिए किच्छा आने के कारणों की जानकारी जुटाने में लगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *