Friday, March 14News That Matters

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में धारचुला दारमा वैली की सडक तीन माह पांच दिन से बन्द ,दस दिनों में नहीं खुली तो प्रधान संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

पिथौरागढ़/धारचुला दारमा वैली की सडक तीन माह पांच दिन से बन्द ,दस दिनों में नहीं खुली तो होगा उग्र आंदोलन

धारचूला में प्रधान संगठन अध्यक्ष पूरन ग्वाल के नेतृत्व में आज तवाघाट से ढाकर ,दारमा वैली तक रहने वाली जनता के प्रतिनिधि ओर चोदासं वैली के प्रधानों ने संयुक्त रूप से तहसील धारचूला में उग्र प्रदर्शन ओर नारेबाजी की.. नाराज़ जनता ने दस दिन में सडक मार्ग न खुलने पर धारचूला में बीआरओ के खिलाफ बडा प्रदर्शन करने की बात कही ओर कहा की बताया कि नब्बे दिनों से बन्द उक्त सडक न खुलने से क्षेत्र में भारी किल्लत हो गयी हे ।

 

 

गाँव में सिर्फ सरकारी गेहूं ही उपलब्ध है, ओर अन्य चीजों का अभाव हो रहा है

गर्भवती महिलाओं के लिये खाशी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है ।

हैलीकॉप्टर सेवा भी समय में नहीं मिलने से बीमार व्यक्ति मर रहे हे। आज आपदा के तीन महीनों तक भी सडक मार्ग न खुलना प्रशासन का नाकाम है

ज़िला अधिकारी डाॅ आशीष चौहान के लगातार दबाव के बाद भी हालात खराब है जनता अब सड़कों में उतरने को मजबूर हैं । वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य आन सिह रोकाया ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *