हरिद्वार से ख़बर : इस फैक्ट्री पर लगा आरोप चैनल गेट में सिर फंसने से इंजीनियर की मौत !
दुःखद ख़बर हरिद्वार से
सिडकुल में एक फैक्ट्री के चैनल गेट में सिरआ जाने से एक इंजीनियर में मौत हो गई।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गांव गुलालवाली उर्फ सीतावाली थाना मंडावली जिला बिजनौर निवासी कपिल कुमार पालीटैक्निक मैकेनिकल इंजीनियरिंग था।
वह जनरेटर सर्विस करने वाली कंपनी गेनवेल कैट शाखा कार्यालय में नौकरी करता था। कपिल को रेनबौ पैकेजिंग इंडस्ट्रीज सिडकुल में जनरेटर की सर्विस के लिए भेजा गया था।
कंपनी के चैनल गेट में युवक का सिर आने से वह लहूलुहान हो गया।
वही अस्पताल ले जाने पर युवक की मौत हो गई। कपिल के पिता गणेश सिंह ने आरोप लगाया कि कपिल के अंदर जाने पर कंपनी का गेट बंद हो गया। उसका सिर कंपनी के गेट से बुरी तरह से कुचल गया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।