Monday, January 20News That Matters

मुख्यमंत्री धामी के लिए सहकारिता भर्ती घोटाले में कैबिनेट मंत्री के घिरने और फंस जाने ओर कांग्रेस के बेहद मुखर होने से हालता कठिन से कठिन हो रहे है (आगे मिशन 2024 है)

The situation is getting tougher for Chief Minister Dhami with the cabinet minister being surrounded and implicated in the cooperative recruitment scam and the Congress being very vocal (Mission 2024 ahead)

उत्तराखण्ड में सहकारी बैंकों में  हुई चपरासी की भर्ती  धांधली /घोटाला को लेकर धामी सरकार की फजीहत अब सड़कों पर दिखाई दे रही है

उत्तराखण्ड में सहकारी बैंकों में  हुई चपरासी की भर्ती  धांधली /घोटाला को लेकर धामी सरकार की फजीहत अब सड़कों पर दिखाई दे रही है
  जहा मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर जिम्मेदार अधिकारियो  पर  जमकर  कार्यावाही  हो रही  हैं वही  सहकारिता मंत्री धन  सिंह  रावत  के ख़िलाफ़ पूरे प्रदेश सहित काँग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  गणेश  गोदियाल ने कैबिनेट मंत्री धन  सिंह  रावत  के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए उनको बर्खास्त करने की मांग की है
इसी क्रम में आज  पूर्व प्रदेश  अध्यक्ष गणेश  गोदियाल ने सचिवालय के बाहर  धरना  दिया और इस मामले में स्वतंत्र जांच एजेंसी से जाँच  कराने की मांग की गणेश गोदियाल के साथ धरना स्थल पर नए नवेले प्रदेश अध्यक्ष करण महारा , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित पूर्व विधायक मनोज रावत और संगठन महामंत्री मथुरादास जोशी और प्रवक्ता गरिमा माहरा दसोनी शामिल  रहें इस अवसर  पर  सहकारिता मंत्री धन सिंह  रावत  को बर्खास्त करने की   मांग भी की गई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *