पिथौरागढ़ गर्मी से बचने के लिए घर की छत पर सोया युवक अचानक घात लगाए बैठे तेंदुए ने कर दिया हमाल
ख़बर पिथौरागढ़ से
आपको बता दे कि पिथौरागढ़ जिले के
ग्रामीण हिस्सों में तेंदुए के आतंक से लोग परेशान हैं। कल गोगना ग्राम पंचायत में गर्मी से बचने के लिए रात को घर की छत पर सो रहे व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे में उनके आंख, मुंह सहित कई अन्य जगह चोटें आई हैं। जिला अस्पताल में उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। ग्राम पंचायत गोगना के तोक डाकुला में बसंत तिवारी पुत्र चंद्रमणि तिवारी गर्मी से बचने के लिए घर की छत पर सो रहे थे। अचानक घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। उनके शोर मचाने के बाद उनके परिजनों और स्थानीय लोगों ने घर से बाहर निकलकर सोर मचाया। जिसके बाद तेंदुआ मौके से भाग गया। जाते-जाते वह एक कुत्ते को भी साथ ले गया।
लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। जिला अस्पताल के पीएमएस केसी भट्ट का कहना है कि घायल व्यक्ति प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। ग्रागीणों ने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने और गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।