राज्य में घट गई बेरोजगारी दर,कांग्रेस के आरोप उसकी हताशा : चौहान

शराब,खनन और नियुक्तियों को उद्योग के रूप में चलाने वाले बन रहे उपदेशक

देहरादून 14 अक्टूबर, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी आना राज्य के बेहतरी का संकेत है और इससे साफ है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार सही दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएमईआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में बेरोजगारी की दर में 2.1 प्रतिशत की कमी आयी है और यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा रोजगार की दिशा में किये जा प्रयास और योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रतिफल है। अगस्त में बेरोजगारी की दर 6.2 थी जो सितंबर में 4.1 तक रह गई। कोरोना में जहां देश और दुनिया की अर्थव्यवस्था हिचकोले खा रही है,ऐसे में उतराखंड में बेरोजगारी दर में कमी आना सुखद है।
श्री चौहान ने कहा कि विपक्ष को आरोप प्रत्यारोप के जरिये भ्रमजाल फैलाने से बचकर हकीकत को स्वीकार करना चाहिए। खुद खनन,शराब और नियुक्तियो को उद्योग के रूप में चलाकर अब प्रवचन करने वाले कांग्रेस के नेताओं की हताशा को समझा जा सकता है। कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर डिबेट करनी है तो उसके नेताओं को आत्ममन्थन कर लेना चाहिए। क्योंकि जनता को पूर्ववर्ती सरकार के कारनामों की पूरी खबर है । पूर्व सीएम को स्पष्ट करना चाहिए कि वह किस स्टिंग को दिखाने की बात कर रहे है,क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार के कुछ स्टिंग जनता ने देखें और कुछ सार्वजनिक नहीं हो पाये तो वह उन उपलब्धियों को भी सार्वजनिक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार भी विकास कार्य और उपलब्धियो के बूते ही जनता के बीच जाएगी और जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो भ्रष्टाचार,घपले घोटाले और अराजकता के जो मुद्दे 2017 में प्रभावी थे उन मुद्दों पर आज भी जनता की अदालत में कांग्रेस से जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चल रही उठापटक और घमासान से कांग्रेस नेता हताश और निराश है और इसके चलते उन्हें अब कुछ नहीं सूझ रहा है। हताशा में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति के बूते सत्ता का ख्वाब देखने वाली कांग्रेस को अस्तित्व के लिए फिर जूझना होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here