Tuesday, January 21News That Matters

इतनी महंगी ड्रेस पहनकर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जज करने पहुँची थी उर्वशी रौतेला,जाने कीमत

-इतनी महंगी ड्रेस पहनकर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जज करने पहुँची थी खूबसूरत उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. उर्वशी अपने सुपर सिजलिंग और स्टाइलिश लुक्स से अक्सर ही फैंस को इंप्रेस करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उर्वशी की लग्जरियस लाइफस्टाइल के साथ उनकी ड्रेसेस भी बेशकीमती और एक्सपेंसिव होती हैं.

उर्वशी रौतेला हाल ही में आयोजित मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में एक जज के तौर पर शामिल हुई थीं. इस इवेंट के दौरान उर्वशी ने एक ब्लैक कलर की नेट ड्रेस पहनी थी, जिसकी कीमत लाखों में हैआपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस की इस ड्रेस की कीमत 40 लाख रुपये है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस ड्रेस में ऐसा क्या खास था?

उर्वशी की हॉल्टर डीप नेक वाली ब्लैक नेट की ड्रेस पर खूबसूरत गोल्डन वर्क हुआ है. उर्वशी के आउटफिट का सबसे हाइलाइटिंग फीचर उनकी ड्रेस से अटैच मैचिंग नेट की Veil है, जिसे उन्होंने अपने दोनों हाथों की कलाई पर बांधकर सिर पर ओढ़ा हुआ है. उर्वशी की ड्रेस का डिजाइन काफी यूनिक और अलग है. एक्ट्रेस ने अपनी इस ग्लैमरस ड्रेस के साथ मेकअप भी खास रखा है. ब्लैक ड्रेस संग स्मोकी ब्लैक आई लुक, ग्लॉसी बेस और पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक में एक्ट्रेस की खूबसूरती किसी डीवा से कम नहीं है. उर्वशी ने अपनी इस ड्रेस के साथ डायमंड ईयररिंग्स और डायमंड फिंगर रिंग कैरी की है. एक्ट्रेस ने इस लुक में अपने कई सारे फोटोज भी शेयर किए हैं और इवेंट के दौरान के वीडियो भी.

उर्वशी का लुक और उनकी ग्लैमरस ड्रेस फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. वीडियो और फोटोज देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस ने कितने ग्रेस के साथ अपने इस लुक को कैरी किया है. तस्वीरों में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल उर्वशी का लुक, उनका स्टाइल और हर चीज पिक्चर परफेक्ट है. इस सिजलिंग ड्रेस में उर्वशी को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *