उत्तराखंड मां की खुशी का ठिकाना नहीं उत्तराखंड पुलिस ने कर दिखाया यह काम जाने पूरी ख़बर
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को आज दोपहर भट्टोवाला निवासी गोपाल कृष्ण उपरेती नाम ने प्रार्थना पत्र दिया कि 1 साल पहले उनके घर में भोला नाम का एक राजमिस्त्री कार्य करता था। वह दोपहर को हमारे घर आया और मेरे पिताजी से कहने लगा कि मैं बच्चे को बाजार से टॉफी दिलवा कर के लाता हूं और वह बच्चे को लेकर चला गया। जब काफी देर तक बच्चा नहीं आया तो माता-पिता को चिंता सताने लगी और उन्होंने आसपास बच्चे को तलाशना शुरू कर दिया ।तभी बच्चे के पिता के फोन एक फोन आया ,जिसमें आरोपी ने बच्चे के पिता से 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की और कहा कि यदि पुलिस के पास जाओगे तो बच्चे को मार दिया जाएगा। जैसे ही बच्चे के अपहरण की सूचना पिता को मिली तो वह ऋषिकेश कोतवाली पहुंचा और कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी को सारी बात बताई ,तत्काल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपने अधिकारियों को उक्त मामले के बारे में जानकारी दी ।मुकदमा पंजीकृत कर पांच टीमें गठित की गई इनको अलग-अलग राज्यों में भेजा गया। आरोपी के फोन को सर्विलांस पर लगा दिया गया। उसके लोकेशन बिजनौर में पता चली तो बिजनौर पुलिस के सहयोग से ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया