देहरादून में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए पुलिस का अभियान जारी. जनवरी से अब तक 6 करोड़ से ज्यादा के नशीले पदार्थ पुलिस ने जब्त किए. सहसपुर पुलिस की कामयाबी पर एसपी ने किया इनाम देने का ऐलान.
देहरादून. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक से स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दोनों आरोपियों से पुलिस को करीब 30 लाख की स्मैक (Smack) भी बरामद हुई है, जिसको दोनों आरोपी किच्छा और बरेली से खरीद कर देहरादून बेचने के लिए ला रहे थे.
पुलिस से मिली सूचना के तहत आरोपी जाहिद हसन ने ट्रक केवल इसलिए खरीदा है कि उससे वो अलग- अलग राज्यों में जाकर स्मैक की तस्करी करे. जिसमें देर रात मुखबिर की सूचना पर सहसपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. वहीं, एसएसपी ने थाना पुलिस टीम को 1500 रुपये नगद इनाम की घोषणा की
दरअसल, देहरादून में नशे के विरुद्द चल रहे अभियान के तहत सहसपुर पुलिस ने 150.0 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर एसएसआई कविन्द्र राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस ने 30 जुलाई को शाम के समय रुटीन चैकिंग के दौरान दो अभियुक्त अमीर तथा गुलसेर जो रिश्ते में सगे भाई है को एलपी ट्रक नम्बर HR 38Q -3495 में 150 ग्राम स्मैक की बिक्री करते हुये कालू खाला निकट श्रीराम स्कूल से गिरफ्तार किया गया है. जिनपर पुलिस ने धारा 8/21/27A//60 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया.
वहीं, आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि ये स्मैक तस्कर हैं. इनके द्वारा बरेली/किच्छा से औने- पौने दामों पर स्मैक खरीदकर लाया जाता था. और ये लोग सेलाकुई तथा आसपास के क्षेत्रों में स्मैक को फैक्ट्री वर्करों, मजदूरों तथा छात्रों को फुटकर दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. वहीं, अब पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है.