उत्तराखंड:जंगल में मवेशी को लेने गए युवक पर घात लगाकर बैठे बाघ ने किया जानलेवा हमला

ऊधमसिंहनगर जिले के किलपुरा रेंज के जंगल में चरने गए मवेशी को लेने गए युवक पर बाघ ने हमला कर दिया
किसी तरह आसपास मौजूद वन गूजरों के परिवार ने शोर मचाकर युवक की जान बचाई।
इस हमले में युवक के सिर व चेहरे पर गहरे जख्म बन गए।
वही जनपद चम्पावत के बनबसा क्षेत्रांतर्गत चंदनी गांव में भी निवासी 38 साल के किशोर पांडे के मवेशी किलपुरा रेंज के जंगल में चरने गए थे। शनिवार की देर शाम किशोर पांडे मवेशियों को लेने जंगल पहुंचा। इसी बीच किलपुरा रेंज के प्लाट संख्या 25 में झाडिय़ों में घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उसके हो-हल्ला मचाने पर पास में ही रहने वाले वन गूजर वहां पहुंच गए। वन गूजरों को शोर मचाने पर बाघ किशोर को छोड़ जंगल की ओर भाग निकला। बाघ के पंजे से युवक के सिर व चेहरे पर गहरे जख्म बन गए।
वन गूजरों ने घटना की सूचना किलपुरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती को दी। सूचना पर रेंजर उप्रेती वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हमले में घायल युवक को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। रेंजर ने बताया कि युवक का उपचार कराया जा रहा है। साथ ही उसे विभागीय नियमानुसार उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। चिकित्सक डा.वीपी सिंह ने कहा कि युवक के सिर व चेहरे पर बाघ के पंजे के कई जख्म हैं। उसकी हालत खतरे से बाहर है।