Saturday, February 22News That Matters

उत्तराखंड:भोजनमाता की बेटी रश्मि पंत का आईआईटी में आल इंडिया में 49 रैंक, दीजिए बधाई

 कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल में बीएससी की छात्रा रश्मि पंत ने आईआईटी में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर परिसर के साथ साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को गौरवान्वित किया है। रश्मि बचपन से मेधावी छात्रा रही है। रश्मि पन्त ने आईआईटी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 49रैंक प्राप्त किया है, उनका आईआईटी कानपुर में चयन हुआ है।

रश्मि ने पिथौरागढ़ जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव बेरीनाग से प्राथमिक शिक्षा के बाद कक्षा-6 से 12 तक की पढ़ाई राजकीय बालिका इंटर कालेज बेरीनाग से प्राप्त की। रश्मि वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से बीएससी कर रही है। उसने आईआईटी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 49रैंक प्राप्त किया है, उनका आईआईटी कानपुर में चयन हुआ है। रश्मि की माता प्रभा पन्त विद्यालय में भोजनमाता हैं।

रश्मि ने अपनी इस उपलब्धि से भट्टीगांव व पूरा बेरीनाग क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *