उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रपयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में भी बारिश का अनुमान है। 13 और 14 को भी राज्य के चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश, तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मौसम का मिजाज फिलहाल ऐसा ही बरकरार रहेगा। बारिश के मद्देनजर पर्वतीय क्षेत्रो में लोगों से विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।