उत्तराखंड:सड़क का पुश्ता गिरने से गहरी खाई में जा गिरा जेसीबी एक की मौत, एक घायल
मसूरी के पास टिहरी जनपद के पाव रोड पर मसोन बैंड के पास नैनबाग चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक जेसीबी सड़क का पुश्ता गिरने से गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कैम्पटी पुलिस नैनबाग चौकी प्रभारी हाकम सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और खाई में से घायल व्यक्ति को निकालकर पास के अस्पताल में ले जाया गया वहीं मृतक को भी खाई से निकाला गया। कैम्पटी पुलिस इंचार्ज ने बताया कि सोमवार को शाम के समय एक जेसीबी ग्राम पाव पर रोड सफाई का कार्य कर वापस नैनबाग की तरफ आ रही थी कि मसोन बैंड के पास सड़क का पुश्ता गिरने के कारण जेसीबी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार रमेश कैंतूरा पुत्र रूप चंद्र सिंह निवासी ग्राम पाव केंपटी उम्र 35 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई वही जेसीबी चालक संदीप पुत्र राकेश निवासी होशियारपुर पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल संदीप कुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज चल रहा है वहीं मृतक रमेश कैंतूरा के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि जेसीबी अनियंत्रित होकर करीब 50 से 60 मीटर सड़क के नीचे खाई में गिर गई थी। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। इस मौके पर कॉन्स्टेबल वीरेंद्र तोमर और हृदय नेगी सहित ग्राम के लोग मौजूद थे।