उत्तराखंड में पिछले दिनों में लगातार हुई मानसून की बारिश ने कई जगह कहर बरपाया है

 

राज्य के कई हिस्सों में भूस्खलन से बार-बार सड़कें बंद हो रही
जिससे लोगों को खासी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा। ऋषिकेश-बदरीनाथ NH पर तोताघाटी में चलती कार पर पत्थर गिरने से नरेन्द्रनगर राजकीय कॉलेज के प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल की मौत हो गई।
प्रदेश में लगभग 50 से अधिक सड़कें बंद हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले कुछ दिनों तक मानसून की बारिश जमकर बरसने वाली है।
*मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है*
इस दौरान पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के ज्यादा आसार हैं।
*25 जुलाई के बाद बारिश के सिलसिले में और तेजी आने की प्रबल संभावना है*
*22 जुलाई यानी आज देहरादून, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है*।
*23 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना जताओ गई है*

*देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर ओर 25 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here