Tuesday, February 11News That Matters

दुःखद ख़बर, नैनीताल घूमने आ रहे दंपती की कार खाई में गिरी, दोनों की मौके पर मौत

उत्तराखंड: नैनीताल घूमने आ रहे दंपती की कार खाई में गिरी, दोनों की मौके पर मौत

 

दुःखद ख़बर उत्तराखंड के नैनीताल से है जहा आज शाम दर्दनाक हादसा हो गया। बता दे कि उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र से नैनीताल घूमने आ रहे दंपती की टैक्सी बलिया खान के पास गहरी खाई में गिर गई। ओर इस हादसे में टैक्सी में सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई दुःखद

वही पुलिस की जानकारी अनुसार ये घटना शुक्रवार शाम लगभग 3:30 बजे की है। नॉरीन खान (26) निवासी विसारत गंज व मो. इजहार खान (32) ग्राम ड्योढ़ी नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर टैक्सी संख्या Uk 06 ba 4993 से नैनीताल की ओर आ रहे थे। तभी बलिया खान के समीप टैक्सी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
इस सूचना के मिलने के बाद तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस का कहना है कि जब तक टीम पहुंची तब तक दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शवों को खाई से निकालकर पंचनामा भरकर अस्पताल भेजा गया था दोनों की पहचान उनके पास मिली आईडी के आधार पर की गई है। उनकी मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुवा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *