पिथौरागढ़: मॉनसून की शुरुआत के साथ ही पहाड़ के लिए मुसीबतें शुरू हो गई हैं। कहीं बारिश में सड़क बह गई है तो कहीं नदी का जलस्तर बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।वही पिथौरागढ़ जनपद में लगातार आपदा आतंक मचा रही है। जिससे पिथौरागढ़ के रहने वाले लोग सदमे में है।
आपको बता दें कि यह तस्वीरें पिथौरागढ़ जनपद के बंगापानी जौलजीवी मोटर मार्ग पर जिरगाड़ नदी पर बना बीआरओ के द्वारा निर्मित पुल की दीवार की है जो भर भराकर गिरने लगा। उत्तराखंड में लगातार आ रही आपदा से अब नदियों के ऊपर बने पुल धाराशाही हो रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले भी घाट क्षेत्र में सरयू नदी पर बने पुल से कुछ दूरी पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा देखते ही देखते नदी में समा गया. जहां ये भूस्खलन हुआ उससे महज चंद मीटर की दूरी पर वाहन खड़े थे. गनीमत ये रही कि वाहन भूस्खलन की चपेट में आने से बाल बाल बच गये. घाट पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ये भीषण लैंडस्लाइड हुआ है.