उत्तराखंड:पुलिस ने 50 लाख का गांजा ओर 10 लाख के मोबाइल पकड़े

 

उधम सिंह नगर पुलिस को दो मामलों में बड़ी कामयाबी हांसिल हुई हैं जहां एसओजी के माध्यम से 50 लाख का 45 किलो गांजा ओर 10 लाख के चोरी और गुम हुए 80 मोबाइल बरामद किए हैं। नशे की रोकथाम को लेकर चलाई मुहिम में 45 किलो गांजा के साथ एक युवक की भी ग्रिफ्तारी की गई है ।

आपको बता दें कि नशे के विरुद्ध जिले भर में एक मुहिम को लेकर 45 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 50 लाख है जिसके साथ अभियुक्त को एसओजी उधमसिंहनगर की गिरफ्त में आया है। ऊधमसिंहनगर को सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ के मानक्सली क्षेत्र से रुद्रपुर के कुछ लोग के अवैध रूप से गांजा लाकर रुद्रपुर, बिलासपुर ,हल्द्वानी आदि स्थानों में बिक्री कर मोटा पैसा कमाते है। गिरोह का सरगना राकेश उर्फ पेन्टर है दूसरा सदस्य भोला है इसी गिरोह का एक अन्य सदस्य तूफान शाह उर्फ विनोद अपने टैम्पू से अवैध गांजा लेकर आया जिसे एसओजी ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टैम्पू में रखे दो सफेद पलास्टिक के कट्टों में 21 बन्डल में लगभग 45 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। बरामदा माल की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आकी गई है।

  1. – दिलीप कुंवर, एसएसपी उधम सिंह नगर

 

वहीं दूसरे मामले में पुलिस के द्वारा 80 मोबाईल जिसकी कीमत लगभग दस लाख चालीस हजार है। एसओजी के द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर के विभिन्न थानों से प्राप्त मोबाईल खोने/गुमशुदा होने के सम्बन्ध में आये प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्वलांस/फील्ड वर्क के माध्यम से SOG टीम रुद्रपुर/काशीपुर ऊधमसिंहनगर द्वारा विगत माह में कुल 80 मोबाईल फोन बरामद किये जिनकी कीमत लगभग 01 लाख 40 हजार रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here