Sunday, December 22News That Matters

साइबर ठगी को लेकर उत्तराखंड पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कारवाही ,इन राज्यों से किए 4 शातिर ठग गिरफ्तार

एसएसपी ने किया साइबर ठगी के दो मामलों का खुलासा ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

हल्द्वानी: साइबर ठगी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. साइबर ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा तीन राज्यों में पुलिस टीम भेजी गई थीं. इस दौरान नैनीताल पुलिस ने राजस्थान के मेवाड़ से चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चारों अंतरराज्यीय ठग हैं जो कई राज्यों से करोड़ों की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में 2 माह पहले गौरव सिंह नामक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर अलग-अलग नंबर से कॉल कर व्हाट्सएप पर बार कोड भेज कर 86 हजार की धोखाधड़ी की गई. वहीं दो आरोपियों ने आर्मी अधिकारी बनकर OLX पर कार खरीदारी के नाम पर एक व्यक्ति से 3 लाख रुपये की ठगी की है.

दोनों मामले में लालकुआं कोतवाली में 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस की टीमें गठित कर राजस्थान के मेवाड़ में छापामारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने कहा कि पुलिस के जांच में आरोपियों के पास 15 से 20 अकाउंट होने का पता चला है जिनसे एक करोड़ रुपये से अधिक की ट्रांजैक्शन की गई है.

आरोपियों के पास से 6 मोबाइल और 4 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. एसएसपी ने कहा कि आरोपियों से जानकारी जुटाई जा रही है और आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के अन्य बैंक अकाउंट की जानकारी जुटाई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *