उत्तराखंड: मे SBI के बाहर दिनदहाड़े लूट, सिविल कोर्ट के रिटायर्ड कर्मी से एक लाख लूट ले गए बाइक सवार
कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से एक लाख रुपये लेकर आ रहे सेवानिवृत्त कोर्ट कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख रुपये की नकदी लूट ली। पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग की, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देवलोक कालोनी निवासी नरेंद्र कुमार न्यायालय के सेवानिवृत कर्मचारी हैं। उनका खाता रुड़की के सिविल लाइंस स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा में है। मंगलवार को वह वह सहारनपुर से बैंक से रकम निकालने के लिए आए थे। करीब एक बजे वह बैंक से एक लाख रुपये की रकम बैग में रख कर पैदल ही जामुन रोड होते हुए बस अड्डे की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आए बाइक सवार बदमाश नकदी से भरा थैला लेकर भाग गए। उन्होंने विरोध भी किया लेकिन बदमाश धमकी देते हुए उन्हें धक्का देकर वहां से फरार हो गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। पुलिस को पता चला कि बदमाश जामुन रोड से होते हुए भागे हैं। पुलिस बदमाशों को ट्रेस करने के लिए जामुन रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस को एक जगह बदमाश बाइक पर जाते दिख रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।