Monday, February 17News That Matters

उत्तराखंड:भाई-बहन के बीच मोबाइल फोन पर झगड़े के बाद घर में मच गया कोहराम

 

उत्तराखंड:भाई-बहन के बीच मोबाइल फोन पर झगड़े के बाद घर में मच गया कोहराम

 

भाई और बहन के बीच मोबाइल फोन को लेकर हुए झगड़े के बाद बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय में भेज दिया। युवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। खटीमा के सबोरा गांव निवासी रमेश राम गुजरात में नौकरी करते हैं। घर में पत्नी और बच्चे अकेले रहते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात रमेश राम की 19 वर्षीय पुत्री मनीषा व उसके भाई के बीच मोबाइल फोन को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान मोबाइल टूट गया। इससे मनीषा बेहद नाराज हो गई। मोबाइल टूटने के बाद वह अपने कमरे में गई और उसने पंखे के कुंडे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने मनीषा को 108 सेवा से नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनीषा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *