उत्तराखंड: किशोरी के पेट में हुआ दर्द तो परिजन ले गये डॉक्टर के पास, तो पता चला ताऊ की करतूतो का
चौबट्टाखाल तहसील में गांव के रिश्ते के ताऊ ने दिव्यांग (मानसिक रूप से कमजोर) नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पेट दर्द की शिकायत पर किशोरी के परिजन उसे डॉक्टर के पास जांच के लिए ले गए। जांच में किशोरी के सात माह की गर्भवती होने का पता चला। परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी ताऊ के खिलाफ पोक्सो समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। राजस्व पुलिस ने संसाधनों का अभाव बताते हुए मामले को रेगुलर पुलिस के सुपुर्द करने का अनुरोध उच्चाधिकारियों से किया है।
राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी सर्किल किमगड़ीगाड़ प्रथम राजपाल सिंह राणा ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से तहरीर दी गई है, जिसमें बताया कि उसकी 16 वर्षीय दिव्यांग बेटी के पेट में दर्द होने पर उसे चिकित्सक के पास ले गए थे। चिकित्सकीय जांच में उसके सात माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। पूछताछ में किशोरी ने इसके लिए गांव के रिश्ते के ताऊ को जिम्मेदार बताया। किशोरी ने परिजनों को बताया कि सात माह पूर्व मवेशियों को चुगाते हुए ताऊ ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बताया कि आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने जब आरोपी से इस संबंध में पूछताछ की तो वह उन्हें धमकाने लगा। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। राजस्व पुलिस की ओर से संसाधनों के अभाव का हवाला देते हुए मामला रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित करने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया है।